जनपद वासियों ने डीएम व एसपी ने दी बधाई

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

बाराबंकी। जिले में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एंव सकुशल ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जनपदवासियों एंव निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं, एंव सुरक्षा बलों के साथ ही मतदान के दौरान अपना प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है। और यह भी कहा कि बडे़ से बड़ा कार्य जन सहयोग से ही सम्पन्न किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रातः 09.00 बजे 6.11 प्रतिशत, पूर्वान्ह 11.00 बजे 18.44 प्रतिशत, अपरान्ह 01.00 बजे 36.25 प्रतिशत, अपरान्ह 03.00 बजे 45. 53 प्रतिशत, सायं 05.00 बजे 54. 74 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक 68.45 प्रतिशत मतदान रहा। अंत में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की छः विधानसभाओं में क्रमशः विधानसभा 266-कुर्सी में मतदान -71.03 प्रतिशत, विधानसभा 267-रामनगर में मतदान में 68.73 प्रतिशत, विधानसभा 268-बाराबंकी में मतदान 67.18 प्रतिशत, विधानसभा 269-जैदपुर (अ0जा0) में मतदान 70.35 प्रतिशत, विधानसभा 270-दरियाबाद में मतदान 66.35 प्रतिशत, विधानसभा 271-रुदौली आंशिक मतदान 67.92 प्रतिशत तथा विधानसभा 272-हैदरगढ़ में मतदान 67.08 प्रतिशत रहा। इस प्रकार जनपद बाराबंकी में कुल मतदान 68.45 प्रतिशत रहा।

हार जीत के आंकड़ों पर चर्चाएं शुरू

निंदूरा बाराबंकी। बीती 27 फरवरी के मतदान के बाद चाय की दुकानों पर हार जीत के आंकड़ों पर चर्चा शुरू हो गई है बाराबंकी कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सन 2022 की मतदान संपन्न होने के बाद अब कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी समर्थकों के मध्य चाय की दुकानों पर हार जीत के आंकड़ों पर चर्चा शुरू हो गई है कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब पार्टी समर्थकों में चुनावी चर्चाओं का दौर शुरू गया है क्षेत्र के हर गांव गली मोहल्ला व कस्बा हर चौराहे पर चर्चा हो रही है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!