यूक्रेन रूस युद्ध:बेलारूस के गोमेल में रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता,रुसी सेना के वापसी की मांग

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

रूस से जारी तनाव और युद्ध के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति वार्ता को लेकर बेलारूस के मिन्‍स्‍क शहर में सभी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये बैठक भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के बाद कभी भी हो सकती है।इस बैठक पर सभी देशों की निगाह लगी हुई है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक रूस का नेतृत्‍व राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की कर रहे हैं। उन्‍होंने इससे पहले बताया था कि बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में बातचीत के लिए यूक्रेन से एक समझौता किया गया था। रूसी प्रतिनिधिमंडल पहले ही वहां पहुंच चुका है। रायटर्स ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति कार्यालय के हवाले से बताया है कि यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल रूसी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए बेलारूसी सीमा पर पहुंचा है।यूरोपीय संघ यूक्रेन को सैन्य सहायता को और बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। स्पुतनिक ने यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि और वीपी जोसेप बोरेल फोंटेल्स के हवाले से बताया.कई रूसी मीडिया आउटलेट्स की वेबसाइटों को सोमवार को हैक कर लिया गया है, जिसमें एक संदेश यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण की निंदा करने वाला संदेश उनके मुख्य पृष्ठों पर दिखाई दे रहा है.एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन पर हमले के विरोध में कठोर जवाबी कार्रवाई में अमेरिका ने रूसी केंद्रीय बैंक को बंद दिया, राज्य निवेश कोष पर प्रतिबंध लगा दिया।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!