धांधली की शिकायत पर सीडीपीओ व पूर्ति निरीक्षक पहुंचे गांव, की जांच पड़ताल

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

हैदरगढ़, बाराबकी। विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत शरीफाबाद के ग्रामीणो ने पंद्रह महीनो मे सिर्फ दो बार ही पुष्टाहार व राशन वितरण करके बाकी महीनो का खाद्यान्न ब्लैक करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत विभागीय अधिकारी से की थी। ग्रामीणो की शिकायत का संज्ञान लेते हुए खण्ड बाल विकास परियोजना अधिकारी जहीर हसन जैदी व पूर्ति निरीक्षक सँजय कुमार ने गांव पहुचकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की और एक एक लाभार्थी के घर जाकर पुष्टाहार व राशन वितरण की जानकारी हासिल की इस दौरान कई लाभार्थियो ने अपने बयान दर्ज कराते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रि के कार्यशैली से नाखुश दिखी। इस दौरान कई लोगो ने बताया की यहाँ पर नियमनुसार कभी सामग्री वितरित नही की जाती है वही कई लाभार्थियो ने बताया साल मे सिर्फ दो बार ही पुष्टाहार वितरित व राशन वितरण किया गया। लोगो का यह भी कहना था की सिर्फ जो बच्चे 3 वर्ष के भीतर है उन्ही को खाद्यान्न व पुष्टाहार भी वितरित किया जाता है कहती है जो बच्चे 3 की आयु के ऊपर है उनको कुछ भी वितरित नही किया जाता है लाभार्थियों के बयाँन दर्ज करन बाद दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने का लोगो को भरोशा दिलाया इस दौरान सी डी पी ओ हसन जैदी ने बताया की शिकायत की गहनता से जांच की जा रही है अभी जांच पूरी नही हो सकी है जाँच पूरी होने के दोषी पाये जाने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

 

Don`t copy text!