प्रदेश की योगी सरकार के प्रति ब्राह्मणों की नाराजगी साबित हुई अफवाह, 2017 के मुकाबले बढ़ा वोट

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

डबल इंजन की सरकार का पूरा लाभ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन से प्रभावित यूपी के मतदाताओं ने खुले दिल से भाजपा को वोट देकर दूसरी बार बहुमत से सत्ता दिलाई है। विकास और सुशासन के मुद्दे पर हुए इस चुनाव में बसपा का भी काफी वोट भाजपा की ओर मुड़ा है। यही नहीं, योगी सरकार के प्रति ब्राह्मणों की नाराजगी भी अफवाह साबित हुई और इस वर्ग ने 2017 की तुलना में अधिक वोट भाजपा को दिया है।यह तथ्य लोकनीति-सीएसडीएस के चुनाव बार हुए सर्वे में सामने आए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ से साझा रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रति जन संतोष ने यूपी में भाजपा की बड़ी सहायता की है। उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास योजना और निश्शुल्क राशन वितरण योजना ने जाति-धर्म से ऊपर नया मतदाता वर्ग तैयार किया।सर्वे में शामिल 38 प्रतिशत लोगों ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। 12 प्रतिशत ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने वर्तमान सरकार को बदलने के लिए वोट दिया, जबकि दस प्रतिशत ने वोट देने के लिए सरकार के कामकाज का आकलन किया। गरीब कल्याण की योजनाओं का असर भांप रहे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने जनसभाओं से इन कल्याण योजनाओं का प्रचार भी लगातार किया। इसका असर हुआ कि बसपा का जाटव सहित दलित वोटबैंक बड़ी मात्रा में भाजपा के पाले में चला गया।

Don`t copy text!