समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
बाराबंकी।एसएम न्यूज़24टाइम्स राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के पत्र समेकित शिक्षा नोडल टीचर्स लखनऊ के एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर ब्लॉक के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के नामित नोडल टीचर्स/ प्रधानाध्यापक को दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को नगर संसाधन केंद्र पर किया गया। इस मौके पर बोलते हुए नगर क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्चना यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश सी.डब्ल्यू.एस.एन. स्क्रीनिग कर उन्हें विद्यालय के समावेशी शिक्षा प्रदान करना तथा समर्थ पोर्टल पर डाटा एंट्री करना है। जिससे इन बच्चों को सपोर्ट सेवाएं प्रदान करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। वहीं प्रशिक्षक के रूप में मौजूद नीरज मिश्रा व मंजुला सिंह ने बारी-बारी से बताया कि बच्चे आशाओं के अनुरूप सीखने की गति में अगर पीछे रहते हैं या किसी भी प्रकार की दिव्यांग है तो बच्चों को सीखने की गति में अवरोध उत्पन्न होता है इसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में बोलते हुए ज़िला समन्वयक (समेकित शिक्षा) सुधा जायसवाल ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्हें उपकरणों की या शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए विशेष आवश्यकता हो वह समर्थ ऐप पर पोर्टल पर बच्चों का समस्त विवरण अंकित कर देंगे, जिससे बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम का संचालन मीना मंच नोडल पारुल शुक्ला ने किया। इस मौके पर मुख्य से ए.आर.पी. ऋषि वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, स्वालिहा सिद्दीक़ी, अनीसा ख़ातून, संगीता कुमारी, ज़ेबा मोहसिन, गीता वर्मा, रौशन जहां, रुख़साना, सुमन गौतम, मीना कुमारी, गौरी रस्तोगी, प्रियंका वर्मा, ललिता मौर्या, आदित्य कुमार, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, अलीमुद्दीन, गौरव शंकर शुक्ला, आशीष शुक्ला, सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहें।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270