उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल की हुई बैठक

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) जिला स्तरीय ऊद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु मीटिंग जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में हुई, उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने शहर में नाली। साफ करके सिल्ट सड़क पर डाल कर व्यापार चौपट हो जाने व जनता को परेशानी का मुद्दा उठाया। आगरा रोड, रामघाट रोड पर मैन होल के ढक्कन ज्यादा ऊँचे-नीचे होने,समतल न होने का मुद्दा उठाया। व्यस्तम बाजारों में अवैध अतिक्रमण , रेलवे रोड तांगा स्टैंड पर जबरदस्त अतिक्रमण का मामला उठाया।, जी एस टी में 20 करोड़ से ऊपर बिक्री करने वालो पर 1st अप्रैल से जब e invoice जारी करना ही है तो e way bill की बाध्यता नही होनी चाहिए। अगर खरीददार पेमेंट 180 दिन में भी नही करता है व ITC भी avail करली तो पेमेंट न करने पर विभाग खरीददार पर कार्यवाही करे, जैसा कि जी एस टी पोर्टल पर डिफॉल्ट खरीददार की सूचना देने की सुविधा मौजूद हैं। ओपी राठी चेयरमैन ने सरसौल से दिल्ली रोड पर
डिवाइडर लग जाने से सड़क कम चौड़ी रह गई है और बड़े बाहन सड़क से नीचे उतर जाते हैं, अतः उसको तुरन्त चौड़ा करने की आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर के मुद्दे शीघ्र सॉल्व करने के आदेश सम्बन्धी अधिकारियो को दिए। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को अतिशीघ्र उपरोक्त समस्या का निस्तारण करने के आदेश दिए व बाकी मुद्दे शासन को भेजने के लिए आदेश दिए।

Don`t copy text!