बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव के विदेश दौरों पर उठाए सवाल,
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
बोलीं- विकास के लिए विदेश भ्रमण नहीं सही सोच व विजन जरूरी
बसपा सुप्रीमों एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अखिलेश यादव पर हमलावर हैं। आज फिर मायावती ने सपा प्रमुख पर ट्वीट कर हमला बोला। उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश पर नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की आड़ में अपने विदेशी दौराें को उचित ठहराने का आरोप लगाया है।मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा,’नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, जो क्या सही? समग्र विकास के लिए सही सोच व विजन जरूरी जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव। ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विलपावर जरूरी, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी