विजय प्रताप सिंह लोगों को पर्यावरण का पढ़ा रहे पाठ
एसएम न्यूज़24टाइम्स शिव शंकर बाजपाई की रिपोर्ट बंकी ब्लॉक
देवा, बाराबंकी। विकास खंड -फतेहपुर, बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर सेकंड तथा प्राथमिक विद्यालय सफीपुर में मिशन हरियाली के संयोजक द्वारा किया गया वृक्षारोपण और प्रधानाध्यापक को गिफ्ट किए इंडोर पौधे मिशन हरियाली द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान को घर घर पहुंचाने के लिए विजय लोगों को इंडोर पौधा लगाने के लिए कर रहे प्रेरित क्योंकि हमारे आसपास के वातावरण के साथ-साथ हम अपने घरों में एसी, कूलर फ्रिज , एलईडी, कंप्यूटर,आदि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों से अनेक प्रकार की तरंग एवं गैसों का संचार हो रहा है जो हमारे घरों को दूषित कर रहा है ऐसे में विजय का कहना है कि यदि हम लोग अधिक से अधिक इंडोर पौधेअपने घरों में लगाएं जिससे उपकरणों से निकलने वाली दूषित तरंगे व गैसे यह पौधों शोषण कर हमें स्वच्छ सीजन दे सकें के इसके लिए समय-समय पर विजय लोगों को शादी विवाह जन्मदिन, गृह प्रवेश, आदि शुभ अवसर पर लोगों को इंडोर पौधा गिफ्ट कर घर के अंदर होने वाले प्रदूषण को दूर करने की दे रहे हैं सलाह! वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संपन्न निगम, नीतू वर्मा ,ऋतु सिंह, ओम प्रकाश यादव, आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स शिव शंकर बाजपाई की रिपोर्ट बंकी ब्लॉक