जनमोर्चा के भेलसर से पत्रकार रहे डा0 अख्तियारउद्दीन नहीं रहे लम्बे समय से चल रहे थे बीमार

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)जनमोर्चा अख़बार के भेलसर से संवाददाता रहे डॉ0 अख्तियारउद्दीन लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे।रविवार को भोर में उनका इंतिक़ाल हो गया।वे पत्रकारिता जगत में निर्भीक पत्रकार के रूप में जाने जाते थे।उनकी मिट्टी सायंकाल 4:30 बजे अस्र की नमाज़ बाद भेलसर स्थित उनके आबाई क़ब्रिस्तान पत्थर बाग़ में की गयी।जिसमे काफी तादाद में लोगो ने शिरकत की।
डॉ0 अख़्तियाउद्दीन के इंतिक़ाल की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।विधायक राम चन्द्र यादव,पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह,शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,निशात अली खान,डॉ0 नेहाल रज़ा,ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ शमीम सिद्दीक़ी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहीम अहमद,शरद त्रिवेदी,प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद,अरशद हुसैन,एलआईसी के विकास अधिकारी साजिद हुसैन,शहाब अख्तर खान,डॉ0 सै0 साजिद हुसैन,शाहनवाज़ अन्सारी शानू,दीप रस्तोगी,तारिक़ रुदौलवी,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,सपा नेता मो0 अली,मो0 रईस खान,मो0 आमिर खान,सै0 फ़ारूक़,शारिक उस्मानी,हाजी अमानत अली,मो0 असलम,ग़ुलाम अन्सारी,पत्रकार जगदम्बा श्रीवास्तव,डॉ0 मो0 शब्बीर,अनिल कुमार मिश्रा,राजेश मिश्रा,जितेंद्र यादव,डॉ0 मुस्लिम,विकास वीर यादव,आलम शेख,नितेश सिंह,मुजतबा खान,गया शंकर कश्यप,अब्दुल हई खान,साहेब सरन वर्मा,शकील अहमद,अफसर रज़ा रिज़वी,अतीक सिद्दीक़ी,शकील न्यू कालेज,शरीफ असलम आदि ने उनके इंतिक़ाल पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

Don`t copy text!