बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छे पोषण की आवष्यकता

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी।(एसएम न्यूज़ संवाददाता) बाल विकास सेवा एव पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में बुधवार पंचायत भवन मसौली मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पोषण पखवाड़े का आगाज किया गया। ग्राम प्रधान शाहीन अंसारी ने पोषण पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छे पोषण एव आहार की आवश्यकता है। विभाग द्वारा कुपोषण को खत्म करने के लिए किये जा रहे प्रयास आने वाले समय के लिए बहुत उपयोगी है। कहा कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन और भागीदारी है। इस कार्यक्रम की सफलता में जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं स्थानीय नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों, तमाम सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी भी अपेक्षित है। इस भागीदारी को निभाने का एक खूबसूरत अवसर पोषण पखवाड़ा के रूप में सबको प्राप्त हुआ है। हर व्यक्ति, संस्थान और प्रतिनिधि से यह आशा की जा रही है कि वे अपनी ज़िम्मेदारी भारत को कुपोषण मुक्त बनाने में निभायेंगे। कार्यक्रम के दौरान 3 बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो गर्भवती महिलाओं की गोद रस्म अदायगी की गई। जिसमें ग्राम प्रधान मसौली नजमा अंसारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौली सुलेखा यादव, मुख्य सेविका, थाना मसौली से बाल कल्याण अधिकारी सहित लोग मौजूद थे।

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!