व्यक्ति के अच्छे चरित्र का निर्माण शिक्षक ही करता है: रामकुमार मिश्र

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

शिक्षक राजेश कुमार पाठक के सेवानिवृत्त समारोह में बोले प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष

बाराबंकी। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता वह शिक्षा का उजाला फैलाता रहता है गुरु हमेशा गुरु ही रहता है। उक्त उदगार प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्र ‘बब्बू‘ ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमोली कला में वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार पाठक के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित शिक्षक अलंकरण समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक हमेशा हमे सही रास्ता दिखाता है शिक्षा के साथ-साथ व्यक्ति के अच्छे चरित्र का निर्माण शिक्षक ही करता है। इस अवसर पर उमानाथ मिश्र, हनुमंत अवस्थी, पवन मिश्र, लाल चंद्र प्रकाश, कृष्ण मुरारी, सुरेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

Don`t copy text!