डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी ।एसएम न्यूज24टाइम्स गरुवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हो रही “हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022” के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों आदि को चेक किया गया। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये केन्द्र व्यवस्थापन को परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही कराने हेतु बताया गया। राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगे पुलिस बल को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है।
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500