होली पर्व प्रेम-सौहार्द का प्रतीक-उपेन्द्र

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी:(एसएम न्यूज़ संवाददाता) इस तरह के आयोजन समाज में आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं होली का पर्व आपसी मनमुटाव को भुलाकर प्रेम का सन्देश देने के साथ साथ इस बात को भी सार्थक करता है कि जीत हमेशा सत्य की होती है।
यह विचार नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुद्धवार की रात्रि में श्रीहोलिकोत्सव समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं भजन सन्ध्या कार्यक्रम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने व्यक्त किये। उन्होंने उपस्थित धर्मप्रेमियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरन्तर होते रहने चाहिए। भजन सन्ध्या का शुभारम्भ गोरखपुर से आये नीलेश भटट ने गौरा के गणेश प्यारे-प्यारे से की इसके बाद प्रख्यात भजन गायक पंकज निगम के सुमधुर भजनों रामजी चले न हनुमान के बिना, 2024 में फिर भगवा लहरायेगें, मेरा दिल ये कहे खाटू में बस जाना, तेरी गोद में गोकुल है, बाहांे में है बरसाना सुनाकर धर्मप्रेमियों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। अयोध्या की अंजली मौर्य के भजन जब बाबा का हो सिर पर हाथ तो जमाने की ऐसी की तैसी को भी खूब सराहा गया। भजन सन्ध्या के दौरान उत्तराखण्ड के शिवम राज गु्रप ने बजरंगबली, श्री राधा-कृष्ण, शिव तांडव की मनमोहक झांकियां का प्रदर्शन कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन सन्ध्या का मुख्य आकर्षण श्री राधा-कृष्ण के साथ खेली गयी सवा कुन्टल फूलों के होली जिसने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में धर्मप्रेमी भक्तिरस से सराबोर रहे। इससे पूर्व सांसद ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर भजन सन्ध्या का शुभारम्भ किया। समिति के संरक्षक महन्त हेमन्त दास ने सांसद को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं वरिष्ठ पत्रकार विजयराम जायसवाल, डी0के0 सिंह, ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा, संजय पटेल सधईपुरवा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, महामंत्री अनिल रस्तोगी, उपाध्यक्ष शशी कुमार वर्मा, महेश रस्तोगी, नीरज शर्मा, नलिन निगम, रजत निगम, कैलाश अग्रवाल, इन्द्र कुमार जैन, अनिल अग्रवाल सहित काफी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!