किसानों के साथ हो रही धांधली

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी(एसएम न्यूज़ संवाददाता) सिरौलीगौसपुर क्षेत्र मरौचा ग्राम पंचायत में किसानों के साथ हो रही धांधली भले ही प्रदेश की योगी सरकार किसान के हित मे कुछ बेहतर करने का काम कर रही हो पूर्व से ही किसानों ने गन्ना केंद्र मरौचा कांटा बाबू से कांटा सही चलाने की बात कहता रहा पर बाबू अपनी हरकतों से बाज नही आया।

आज कांटा बाबू राजेश कुमार का कार्य तब उजागर हुआ जब सुबह किसान बरौलिया धर्मकांटा पर गन्ना तौल कराया तो लगभग ढाई कुंटल का फर्क सामने आया। किसान का अक्रोश बढता देख कांटा बाबू राजेश कुमार केंद्र स्थल से भाग गया इसकी शिकायत किसानों ने मील के उच्च अधिकारी व तहसील सिरौलीगौसपुर एसडीएम को दूरभाष के जरिए दी गई है। मौके पर हरदयाल सिंह एजीएम, त्रिलोकी नाथ कांटा बदने को कहा तो किसान पिछले हिसाब की भरपाई करने पर अड़ गए।

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!