पंचायत सभागार में चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विकास परियोजना ओपन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी:(एसएम न्यूज़ संवाददाता) विकासखंड मसौली के पंचायत सभागार में चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विकास परियोजना विभाग के साथ मिलकर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम एवं ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक जियालाल ने उपस्थित महिलाओं व बच्चों को पोषण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और बताया कि चाइल्डलाइन 1098 जन्म से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए रातों दिन कार्यरत है बच्चा किसी भी परेशानी, दुख-तकलीफ मैं है तो फोन कर बच्चों के लिए मदद ले सकते हैं आपका एक फोन किसी भी बच्चे का भविष्य बदल सकता है वहीं चाइल्ड लाइन काउंसलर उमा देवी ने बताया कि बच्चा कहीं बाल श्रम कर रहा हो तो बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराने के लिए 1098 पर फोन करें और उन्हें भी पढ़ने का अधिकार दिलाएं। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य प्रदीप कुमार ने सभी को बताया कि सरकारी टोल फ्री नंबरों पर फोन कर अपनी व दूसरों की मदद कर सकते हैं 101 अग्निशमन, 102, 108 एंबुलेंस, 112 पुलिस, 181 घरेलू हिंसा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1930 साइबर सेल, 1090 महिला हेल्पलाइन आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी। वहीं उपस्थित मसौली थाने से उप निरीक्षक सुधीर कुमार यादव ने बताया कि पुलिस हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जहां पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई की जाती है। समाज मे जो ठगी साइबर अपराध हो रहा है उससे सतर्क रहने के लिए टोलफ्री नंबर 10930 पर फोन कर मदद ले सकते हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती जुलेखा जी ने अलबक्स, माही, मोहम्मद फरदान को खीर व दलिया खिलाकर कार्यक्रम में अन्नप्राशन कराया और रुमैसा, सूफिया गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई। इस कार्यक्रम में नज़मा (ग्राम प्रधान), ग्राम पंचायत सदस्य, ममता चंद्रा, भावना राणा, प्रमिला जोसी (मुख्य सेविका), आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशाबहू, कि सीमा, अमित कुमार आदि तमाम महिलायें मौजूद रही।

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!