अंसतुलित डीसीएम डिवाइडर से टकराई, चालक की मौत, एक घायल
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
हैदरगढ, बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)। गरुवार को कोतवाली क्षेत्र के भियामऊ गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के चूड़ी लदी एक डीसीएम असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई वही चालक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते चूड़ी लादकर एक डीसीएम जयपुर राजस्थान से नेपाल के विराटनगर जा रही थी। इसी बीच भियामऊ गांव के निकट 35 नम्बर पुल के पास सुबह लगभग 6 बजे डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताते हैं कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे से गुजरे अवसानेश्वर मार्ग पर आ गिरा , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक इस्लाम पुत्र शब्बीर खान 42 वर्ष निवासी अजमेरी गेट फिरोजाबाद के साथ क्लीनर के रूप में मौजूद शोएब पुत्र इस्लाम 20 वर्ष निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इस्लाम को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल शोएब को इलाज के बाद छुट्टी दे दी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489