रोडवेज की बस में बड़ा हादसा होने से टला बमुश्किल काबू पाया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। बदायूं (एसएम न्युज24 टाइम्स) मेरठ राजमार्ग पर भीड़भाड़ वाला चौराहा अकबराबाद पर बड़ा हादसा होने से बचा आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कि बस दिल्ली से आ रही थी जो कि सहसवान में आते ही अकबराबाद चौराहा पर जैसे ही आकर रुकी और अचानक बस की वायरिंग में आग लग गई और बड़ा हादसा होने से टला जैसे ही अकबराबाद चौराहे पर शाम 6 बजे के लगभग बदायूं डिपो की रोडवेज बस में आग लगते ही शोर-शराबा मचने लगा और लोगों का हुजूम लग गया जैसे तैसे लोगों की मदद से आग बुझाई और सब कुछ सामान्य हो गया तब कहीं जाकर रोडवेज स्टाफ ने राहत की सांस ली। अकबराबाद चौराहा सहसवान पर दिल्ली की ओर से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बदायूं डिपो की बस में से यात्रियों को बाहर निकाला गया आनन-फानन में चौराहे पर मौजूद लोगों ने पानी एवं मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया अगर यह हादसा मेन हाईवे पर चलती बस पर हुआ होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी बरहाल यात्रियों को दूसरी गाड़ी से ट्रांसफर कर भेज दिया गया है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!