आरएसएस के पथ संचलन में शामिल होंगे सैकड़ो स्वयं सेवक

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में रविवार को आयोजित होने वाले पथ संचलन की तैयारियां जोरों पर हैं। पथ संचलन में सैकड़ो स्वयं सेवक शामिल होंगे। आरएसएस की प्रत्येक शाखाओं में स्वयं सेवकों को पथ संचलन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने बताया कि पथ संचलन में शामिल सभी स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे। बताया कि आरएसएस की प्रत्येक शाखाओं पर भोर में 5.30 से 6.30 बजे के मध्य प्रशिक्षित पदाधिकारी स्वयंसेवको को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कहा कि भारतीय नववर्ष एवं डॉ आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीआईसी ऑडिटोरियम से अपराह्न 4 बजे शुरू होकर पथ संचलन धनोखर चौराहा, पुराना निबलेट तिराहा, छाया चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पटेल तिराहा होते हुए पुनः जीआईसी ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा। उन्होंने समाज से जुड़े सभी लोगों को पथ संचलन में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, नगर प्रचारक शिवपूजन, शैलेन्द्र, सुनील, अजय प्रताप सिंह, अजय, राकेश कुमार गुप्ता, प्रभात, रजनीश मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!