सहसवान पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों की ली गई तलाशी।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
मैनपुरी की शिक्षिका तमंचा रानी के कारण सहसवान पुलिस भी हुई अलर्ट।
सहसवान। क्षेत्राधिकारी सी.पी. सिंह के कुशल निर्देशन में एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.04.2022 को शहबाजपुर पुलिस चौकी पर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।आपको बता दें कि कल दिनांक 12.04.2022 को मैनपुरी क्षेत्र में एक शिक्षिका के पास से तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा बरामद हुआ था। इसी के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी सी.पी. सिंह ने निर्देश दिया कि जगह-जगह वाहन चेकिंग कर तलाशी ली जाए, क्यूंकि जनता की सुरक्षा हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है। क्षेत्राधिकारी के निर्देश एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर शहबाजपुर पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने वाहन रोक कर चैकिंग की, चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों को लेकर एसआई मुकेश कुमार काफी सख्त नजर आए। वाहन स्वामियों से कागजात के बारे में पूछा और हेलमेट लगाने की भी हिदायत दी। एसआई मुकेश कुमार ने कहां की अगली बार यदि बिना हेलमेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो सीधे चालान काट दिया जाएगा। यातायात के नियमों का उल्लंघन मैं हरगिज बर्दाश्त नहीं करूंगा। वाहन चेकिंग के दौरान शहबाजपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार के साथ राहुल कश्यप, गौरव सारस्वत, निशान्त कुमार मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984