आखिरकार बन ही गयी लेबनान में सरकार, 20 मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल का नाम पेश, आज संसद में विश्वास मत …

https://www.smnews24.com/?p=4491&preview=true

लेबनान में मंत्री परिषद के महासचिव महमूद मक्किया ने मंगलवार की रात एक बयान जारी करके बताया है कि राष्ट्रपति मेशल औन ने प्रधानमंत्री दियाब के मंत्रिमंडल को मंज़ूरी दे दी है।
हस्सान दियाब ने जो मंत्रिमंडल गठित किया है उसके आधे सदस्य मुसलमान और आधे ईसाई हैं जबकि एक तिहाई सदस्य, महिलाओं पर आधारित हैं।
लेबनान के प्रधानमंत्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस में, मंत्रिमंडल के गठन की सूचना देते हुए कहा कि लेनबान संवेदनशील दौर से गुज़र रहा है।
राष्ट्रपति मेशल औन द्वारा मंत्रिमंडल को मंज़ूरी के बाद बुधवार को संसद में विश्वास मत के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों का नाम पेश किया जाएगा। 29 अक्तूबर सन 2019 में  लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने त्यागपत्र दे दिया था जिसके बाद 19 सन 2019 में हस्सान दियाब को संसद ने 69 मतों के साथ प्रधानमंत्री चुना था और राष्ट्रपति मिशल औन ने उन्हें मंत्रिमंडल के गठन की ज़िम्मेदारी सौंपी थी।
साद हरीरी ने लेबनान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के तेहरवें दिन त्यागपत्र दे दिया था

Don`t copy text!