रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन, मुल्क में अमन चैन की दुआ को उठे हाथ

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

बाराबंकी। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज उत्तर प्रदेश द्वारा रमजान-उल-मुबारक के मौके पर आज फजलुर्रहमान पार्क में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।
रोजा इफ्तारी से पहले सभी रोजेदारों ने हाथ उठाकर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के अलावा अन्य समुदाय से बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। आयोजक एवं महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार के इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है। कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरदार भूपिंदर सिंह, अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन, वरिष्ठ पत्रकार महंत बी पी दास बाबा, नगर पंचायत जैदपुर चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद, भाजपा नेता प्रशांत मिश्र, नवीन सेठ, अवधेश अग्रवाल, सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, किसान नेता शुएब राईन, पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू आदि तमाम रोजेदार उपस्थित रहे।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!