चारा दे रही महिला को गाय ने मारा, जख्मी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
टिकैतनगर, बाराबंकी। कोतवाली अन्तर्गत कस्बाइचौली ग्राम में अपनी पालतू गाय को महिला चारा दे रही थी कि अचानक गाय ने सींघ मार दिया जिससे वह जख्मी हो कर गिर पड़ी परिवारजनों ने आनन पानन में सी.एच.सी पहुॅंचाया जहॉं गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कस्बाइचौली के काजियाना मोहल्ले में रहने वाली रम्पा देवी पत्नी बिन्द्रा प्रसाद उम्र लगभग 48 वर्ष रविवार को अपनी पालतू गाय को चारा दे रही थी कि अचानक फलक झपकते ही गाय ने पेट में सींघ से वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर वही गिर पड़ी और दर्द के कारण रोने बिलखने लगी। जिस पर परिवारजनों ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैत नगर पहुंचाया, जहॉं डयूटी पर तैनात डॉ संजय गुप्ता ने प्राथमिक उपचार देकर गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल बाराबंकी के लिए रिफर कर दिया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489