पीड़ित ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजा शिकायती प्रार्थना पत्र, कार्यकर्ताओं मंे आक्रोश
बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी के सभासद प्रतिनिधि व भाजपा जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष विनय गुप्ता ने आज चौकी इंचार्ज बंकी के विरूद्ध खोला मोर्चा, बूथ अध्यक्ष मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी भेजा शिकायती प्रार्थना पत्र। वहीं सभासद प्रतिनिधि के साथ घटी घटना से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूरे बंकी कस्बे में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय गुप्ता, एडवोकेट वर्तमान समय में नगर पंचायत बंकी के वार्ड संख्या-2 का सभासद प्रतिनिधि है और भाजपा का बूथ अध्यक्ष के साथ-साथ सक्रिय कार्यकर्ता भी है। दिनांक 24.04.2022 को आयोजित होने वाली आरएसएस (संघ) के पथ संचलन यात्रा की तैयारी हेतु बंकी स्थित सैलून की दुकान पर दिनांक 23.04.2022 को सायं करीब 9.30 बजे रात्रि गए हुए थे कि समय करीब 10 बजे जब वापस घर आ रहे थे कि रास्ते में बंकी बाजार स्थित मेडिकल स्टोर के पास पहुंचे ही थे कि वहीं पर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह अपने दलबल के साथ आ गये और गंदी-गंदी मां-बहन की गालियां देते हुए कहने लगे कि बहुत नेता बनते हो आज तुम्हारी नेतागीरी घुसेड़ देंगे कहते हुए मोटरसाइकिल पर डण्डों से मारने लगे जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। विरोध करने पर कहा कि जल्द ही तुमको एनडीपीएस में जेल भेजवा देंगे नहीं तो भाजपा छोड़ दो और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लो। शिकायती प्रार्थना में यह भी कहा गया कि चौकी इंचार्ज संतोष सिंह यादव पूर्व में भी कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके है, जिस कारण पूरे मोहल्ले में चौकी इंचार्ज के प्रति आक्रोश व्याप्त है। न्यायहित में उक्त चौकी इंचार्ज के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए आम जनता में सरकार की छवि बेहतर साबित किया जाना आवश्यक है। वहीं इस सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि चौकी इंचार्ज का व्यवहार ठीक न होने के कारण इस तरह की घटना होना आम बात है।
वही पूरे मामले में जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं और कार्यवाही की बात कही है।