दारोगा ने ड्यूटी के दौरान महिला से की अश्लील बातें, निलंबित
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
उन्नाव :ड्यूटी के दौरान चौराहे पर महिला से अश्लील बातें करने को लेकर दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है। गुरुवार रात इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें यातायात पुलिस में तैनात दारोगा विश्वनाथ बड़ा चौराहा के निकट ड्यूटी के दौरान बाइक पर बैठे दिख रहे हैं। उनके आसपास ट्रैफिक सिपाही व होमगार्ड खड़े हैं। इस दौरान दारोगा ने पास खड़ी महिला से अश्लील बातें कीं और पुलिस व होमगार्ड जवानों ने ठके लगाए। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया, मामला संज्ञान में आने पर यातायात सीओ आशुतोष कुमार से जांच कराई जा रही है। प्रथमदृष्टया आरोप सही मिलने पर दारोगा विश्वनाथ को निलंबित कर दिया गया है। दूसरे कर्मियों की भूमिका भी जांची जाएगी।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714