दो दिनों से लापता शटरिंग मिस्त्री का खेत में पड़ा मिला शव

कोतवाली क्षेत्र के रोशननगर गोडिया बाग मोहल्ला स्थित खेत में दो दिन पहले लापता शटरिंग मिस्त्री का शनिवार सुबह संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

कस्बे के पश्चिमी छोर पर नगर पंचायत की निधि से एफएसटीपी (मलवा डंप करने का स्थान) का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य में अशोक निवासी बढ़ौली के साथ एटा थाना पटियाला के कासगंज दिवान नगर का रहने वाला पोकपाल उर्फ अजय शटरिंग का काम करता था। गुरुवार शाम को वह अचानक लापता हो गया था। उसके साथियों ने खोजबीन की। मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार शाम साथी अशोक ने पुलिस में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी। शनिवार सुबह खेत पर काम के लिए गए किसानों ने कस्बे के मंगलबाजार मोहल्ला निवासी वीरेंद्र के खेत में उसका शव पड़ा देखा तो स्तब्ध रह गए। मौके पर पहुंचे अशोक ने उसकी शिनाख्त अपने साथी पोलपाल के रूप में की। मृतक पोलपाल के मुंह से निकल रहे झाग से अत्यधिक शराब या किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। शव के पास में ही शराब की खाली बोतल पड़ी थी। इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी

Don`t copy text!