जिला पंचायत बोर्ड द्वारा रुपया 126 करोड़ का मूल बजट पास किया गया, उक्त बजट से रुपया 42 करोड़ विकास कार्यों पर खर्च किये जायेंगे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बारावंकी जिला पंचायत बाराबंकी के सभागार में आज 30 अप्रेल 2022 को जिला पंचायत बाराबंकी की सामान्य बैठक श्रीमती राजरानी रावत माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में, श्री सतीष चन्द्र शर्मा माननीय राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार, श्री उपेन्द्र सिंह रावत माननीय सांसद बाराबंकी, श्री अंगद कुमार सिंह माननीय सदस्य विधान परिषद बाराबंकी, श्री दिनेष रावत माननीय विधायक हैदरगढ़, माननीय जिला पंचायत सदस्यगण, माननीय प्रमुखगण एवं मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित पर्यवेक्षक, अपर मुख्य अधिकारी, वित्तीय परामर्षदाता व जनपद स्तरीय अधिकारीयों की उपस्थिति में प्रारम्भ हुई।
बैठक में जिला पंचायत बोर्ड द्वारा रुपया 126 करोड़ का मूल बजट पास किया गया, उक्त बजट से रुपया 42 करोड़ विकास कार्यों पर खर्च किये जायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से माननीय प्रधान मंत्री जी एवं माननीय मुख्य मंत्री जी की प्राथमिकता के 05 अमृत सरोवर, 08 वर्ष से अधिक पुरानी लेपन सड़कों का अनुरक्षण तथा शेष धनराषि से हॉटमिक्स द्वारा नवीन मार्गाें का निर्माण, आर0सी0सी0 नाला, खडंजा व सी0सी0 रोड का निर्माण कराया जाना है, साथ ही साथ मनरेगा का लेबर बजट वर्ष 2022-23 की स्वीकृति भी प्रदान की गयी। उक्त के अतिरिक्त अन्य जनपद स्तरीय समस्याओं पर सदन में चर्चा की गयी। माननीय सांसद महोदय द्वारा जनपद स्तरीय अधिकरियों को निर्देषित किया गया कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करायें। माननीय राज्य मंत्री महोदय द्वारा जनप्रतिनिधियों को यह आष्वासन दिया गया कि यह सरकार आम जनता के लिये कार्य कर रही है और आप सभी जन प्रतिनिधियों के साथ तन-मन से खड़ा हूॅ। माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि सदन में उठायी गयी समस्याओं का यथाषीघ्र प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाना सुनिष्चित करें। अध्यक्षीय सम्बोधन के उपरान्त माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा सदन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक समाप्ति की धोषणा की गयी।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705