जैदपुर में जोश और उमंग संग पढ़ी गई ईद की नमाज,लोगों में उत्साह
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
जैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नेता रियाज अधिशासी अधिकारी ने दी नगर वासियों को मुबारकबाद
राजस्व निरीक्षक मीनू वर्मा व जैदपुर लेखपाल मनोज सिंह रहें मौजूद
बाराबंकी जैदपुर में दो साल रहे कोरोना काल के बाद मंगलवार को शाह जनपद बाराबंकी सभी ईदगाह मे पारंपरिक तरीके से ईद उल फितर पर मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता कर जैदपुर बाराबंकी सहित देश दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद इंतजाम किए गए, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक दल के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नेता रियाज अधिशासी अधिकारी योगेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा ईद का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। सभी को आपसी मजहबी दीवारें तोड़कर एक दूसरे के साथ प्रेम से मिल जुल कर रहना चाहिए,लाउडस्पीकर मामले पर उन्होंने कहा कि हुकूमत का फैसले पर सभी को अमल करना चाहिए और किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन जहां ज्यादा संख्या में लोग नमाज अता करने आते हैं तो वहां लाउडस्पीकर की जरूरत इसलिए होती है कि इमाम द्वारा बताई जा रही इबादत की बातें नमाजियों तक पहुंचे और उनकी नमाज मुकम्मल तौर पर अता हो सके।ईदगाह में नमाज अदा कराने के लिए प्रशासन पूर्व से ही पूर्ण व्यवस्था की थी। नगर पंचायत द्वारा ईदगाह और उसके आसपास साफ-व सभी वार्ड में सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। वही ईद के अवसर पर नवाज अता कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए। आज जैदपुर में नई। पुरानी ईदगाह पर पारंपरिक तरीके से सरकार की गाइडलाइन अनुसार शांतिपूर्ण सकुशल ईद उल फितर की नमाज अता की गई है।
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500