दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। मूसाझाग थाने में तैनात एक दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। कुछ दिन पहले सिपाही की ऑडियो वायरल हुई थी। उसमें पेटीएम के माध्यम से रुपये वापस करने की बात कही जा रही थी।
दरअसल ये मामला एक व्यक्ति को डराकर रुपये ऐंठने का था। जिस व्यक्ति से रुपये ऐंठे गए थे। उसका बेटा फौज में है। जब उसे ये पता चला तो उसने सिपाही से मोबाइल पर बात की। उससे कहा कि बिना किसी वजह से उसके पिता से दो हजार रुपये लिए गए हैं। उसे बहुत बुरा लग रहा है। ये दो हजार रुपये उसके लिए दो लाख के बराबर हैं। जब उसके पिता की कोई गलती नहीं है तो उनसे रुपये क्यों ऐंठे गए। तब सिपाही ने फौजी से कहा था कि तुम अपना पेटीएम नंबर बताओ, वह रुपये वापस कर देगा। इस मामले में सिपाही और फौजी के बीच हुई बात की ऑडियो वायरल होने पर मामले की जांच चल रही थी। इसमें दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984