स्कूल में शुरू हुआ वन वीक वन थीम कार्यक्रम । साथ ही हुआ ईद मिलन समारोह। सभी बच्चों और स्टाफ को मिली ईदी ।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। बेसिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए वन वीक-वन थीम कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसे सभी स्कूलों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह एक थीम पर प्रार्थना सभा में बच्चों से चर्चा की जाएगी।थीम से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों पर स्कूल में कार्य किया जाएगा |
थीम के अनुसार शुरुआती दौर में शिष्टाचार और सिविक सेंस, साफ-सफाई, सामुदायिक कार्य, शारीरिक शिक्षा और पीटी, योगा, बागवानी एंव किचिन गार्ड, बाल संसद का गठन और कार्य, पोषण एवं स्वास्थ्य जागरुकता, कुशल प्रशासकों एवं महान व्यक्तित्वों पर चर्चा, चित्रकला, क्राफ्ट और प्रोजेक्ट वर्क को शामिल किया गया है। हर सप्ताह की थीम रविवार को ब्लॉक ग्रुप पर साझा होगी |
इसके अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर सहसवान बदायूँ के विद्यालय में आज बुधवार को थीम के अनुरूप वरिष्ठजनों का स्वागत और उनके अनुभव बच्चों से साझा कराए गए | विद्यालय के प्रधानाध्यापक इक़बाल अहमद ने सभी वरिष्ठजनों का पुष्पों से स्वागत किया इस कार्य में स्टाफ और बच्चों ने भी सहयोग किया | इस अवसर पर
चन्द्रपाल, कैलाशो, रतीराम, सूरजमुखी व अन्य वरिष्ठजनों के साथ-साथ विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |
साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर परिवार ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया इसमें प्रधानाध्यापक इक़बाल अहमद ने सभी बच्चों के लिए ईद की खास डिश सिवइयों की व्यवस्था की इस अवसर पर कुछ अभिभावकों ने भी शिरकत की इसके साथ ही प्रधानाध्यापक की ओर से सभी बच्चों और पूरे स्टाफ को खुशियों की प्रतीक ईदी बाँटी गयी | इस सबके चलते विद्यालय का माहौल खुशियों से भर गया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!