बिना अनुमति के अराजक तत्वों ने निकाला तलवार जुलूस, माहौल बिगाड़ने के लिए फहराया मजार पर भगवा, 6 गिरफ्तार, 26 दंगाईयों पर मुकदमा दर्ज

अब्दुल मुईद/सुहैल अहमद अंसारी

बिना अनुमति के अराजक तत्वों ने निकाला तलवार जुलूस, माहौल बिगाड़ने के लिए फहराया मजार पर भगवा, 6 गिरफ्तार, 26 दंगाईयों पर मुकदमा दर्ज

अब्दुल मुईद/सुहैल अहमद अंसारी

बाराबंकी। टिकैतनगर के कस्बा इचौली में बिना अनुमति के कुछ अराजक तत्वांे ने रोड पर तलवार लेकर निकाला जुलूस और लगाये उत्तेजक नारे वही मजार पर भगवा फहराकर धार्मिक उन्माद फैलाने की दुस्साहसिक प्रयास किया, लेकिन स्थानीय पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं मौके पर पूरे कस्बे में तनाव व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना टिकैतनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कस्बा इचौली में 17 मई को शाम 6 बजे भगवाधारी अराजक तत्वों द्वारा डी0जे0 पर भड़काऊ गाने एवं नारों के साथ लगभग 100 लोग व खुलेआम तलवार लहराते हुए समुदाय विशेष को भला बुरा कहते हुए निकले। जहाँ पर शाम की नमाज लोग मस्जिद में अदा कर रहे थे उसी दौरान मस्जिद के गेट पर आपत्तिजनक नारे लगाते दंगाई अपने मोबाइल फोन मे तस्वीर भी कैद करते रहे और गाँव में स्थित अगावन पीरबाबा की मजार भगवा झंडा भी फहराकर भद्दे-भद्दे नारे लगाया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। तभी ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष टिकैतनगर को सूचित किया आनन-फानन में घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी पहुँचकर झंडा हटवाया तथा स्थिति को सामान्य किया तथा जुलूस में शामिल अराजकतत्व भागने मे सफल हुए। मामला जब पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तब जाकर कुछ दंगाईयों को गिरफ्तार किया गया। पिकअप गाड़ी डीजे सहित को पुलिस ने कब्जे मे लिया वही अन्य 26 लोगों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किये जाने की बात कही।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व अनुमति का आदेश दिया है किन्तु उसके बावजूद दंगाईयों हौसले इतने बुलंद की पुलिस चौकी बारिनबाग के सामने से होते हुए 7 किमी दूर टिकैतनगर तक आ चले गये। उसके बाद टिकैतनगर मैन चौराहे से होते हुए 3 किमी उत्तर दिशा मे स्थित कस्बा इचौली पहुंचे। बिना परमीशन पिकअप गाड़ी मे तेज ध्वनि में डीजे बजाते हुए लगभग 10 किमी जुलूस को निकाला गया। थाना टिकैतनगर की पुलिस जुलूस में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रही है तो वही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही की बात कही है। पूरे क्षेत्र मे आपसी तनाव बना हुआ है।

Don`t copy text!