अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता का पूरा ध्यान रखती हैं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूं । कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला सचिव जमील अंसारी जी के वालिद रफीक अहमद अंसारी का इंतकाल हो गया था जिसमें संगठन के चेयरमैन चौधरी वफाती मियां उनके जनाजे में शामिल हुए थे और उनकी मगफिरत के लिए व्हाट्सएप व फेसबुक पर मगफिरत के लिए दुआ कीअपील की थी खबर ऊपर पहुंचने पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने संज्ञान लिया और प्रदेश चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शाहनवाज आलम से इसकी जानकारी मांगी शाहनवाज आलम ने बदायूं के चेयरमैन वफाती मिया से जानकारी मांगी उन्होंने सारी जानकारी उन्हें बता दी इस संबंध में आज राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी का एक शोक संवेदना पत्र जमील अंसारी व उनके परिवार के लिए भेजा है
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने आज जमील अंसारी व उनके परिवार को वह पत्र सौंपा और उन्होंने कहा कि आपके इस दुख की घड़ी में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी काफी दुखी हैं और अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता का इतना ध्यान रखती हैं यह काबिले तारीफ है
इस मौके पर इशरत अली इकबाल हुसैन जाबिर अली नेहाल उद्दीन गौस मोहम्मद इमरान फैजान कौसर अली जाने आलम आदि लोग मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!