स्कूल के बच्चों ने वाहन चालकों को किया जागरूक
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। ब्लॉक में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर के बच्चों और शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद के संचालन में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को रैली निकाल कर जागरूक किया ,उन्होंने सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को रोककर हैलमैट,प्रयोग करने की अपील के साथ गाड़ी चलते समय शराब न पीने , मोबाइल पर बात न करने, तेज और असंतुलित गति से न चलाने , ओवर लोडिंग न करने का करबद्ध अनुरोध किया | बच्चों के ऐसे व्यवहार से लोग काफी प्रभावित हुए उन्होंने बच्चों के सिर पर आशीष का हाथ रख सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984