मध्य प्रदेश भंवरलाल जैन की हत्या के मामले में फरार दिनेश कुशवाह के मकान पर चलेगा
मुबारक शाह जिला ब्यूरो चीफ खरगोन मध्य प्रदेश 6263652524
मामा का बुल्डोजर , जेसीबी, सहित अ न्य संसाधनों के साथ पहुंचा प्रशासनिक अमला
मनासा । रतलाम जिले के सरसी गांव के भंवरलाल की हत्या के मामले में अब प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को प्रशासनिक अमला जेसीबी सहित अन्य संसाधन लेकर आरोपित दिनेश कुशवाह के मकान को गिराने के लिए पहुंचा है । लेकिन जानकार ये भी बता रहे है कि आरोपी अभी तक गिरफ्तार नही हुआ है ऐसे में उस पर दबाव बनाने व उसको पांच बजे तक का प्रशासन ने गिरफ्तारी देने का अल्टीमेटम दिया है दो भाइयों का संयुक्त मकान है जो आरोपी भाई है उसके हक में कितनी जमीन है उसको खंगाल रही है प्रशासन उसके बाद चलेगी जेसीबी……….
मुबारक शाह जिला ब्यूरो चीफ खरगोन मध्य प्रदेश 6263652524