सड़क से सटे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर हंगामा, महामंत्री सहित दो अधिवक्ता गिरफ्तार
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिक्रमण हटाने के आदेश का जिला प्रशासन ने रविवार को पालन शुरू करा दिया। कचहरी और रजिस्ट्री ऑफिस के सामने सड़क से सटे अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश मिश्र समेत दो वकीलों को गिरफ्तार किया गया। एसडीएम सुमित यादव, एएसपी पुर्णेन्दु सिंह और नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। प्रशान ने चार बुलडोजर से कचहरी के सामने बने अवैध चेंबरों को जमींदोज कर दिया। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि 24 घंटे का समय दिया गया था, बावजूद इसके तहसील प्रशासन 48 घंटे बाद कार्यवाही शुरू कर रहा है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा की कार्रवाई के विरोध में वकीलों ने जमकर हंगामा काटा। इससे आक्रोशित सैकड़ों वकील सड़क पर उतर आए। अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। वकील अपने चेंबर हटाने को तैयार नहीं थे। बार एसोसिएशन के महामंत्री समेत दो अधिवक्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विदित हो कि कचहरी के पास वकीलों के अवैध चेंबर हैं। इनके जरिए अतिक्रमण किया गया है। इसके कारण यहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। जिला प्रशासन ने वकीलों को इन चेंबरको हटाने के लिए नोटिस भी दिया था, लेकिन वकीलों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। बाराबंकी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि चेंबर को हटाने के लिए कहा था। लेकिन वकीलों ने हटवाए नहीं। इसके बाद आज कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार पूरे प्रदेश से अतिक्रमण हटवा रही है, इसलिए हम सरकार से नहीं लड़ सकते। नरेंद्र वर्मा ने कहा कि हमने सभी वकीलों से कोर्ट का सहारा लेने की बात कही थी। लेकिन किसी ने नहीं सुना। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट का सहारा ले सकते थे, लेकिन हम सरकार से लड़ाई करके अतिक्रमण को नहीं बचा सकते। कार्रवाई को लेकर बाराबंकी बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने हम लोगों के खिलाफ गलत कार्रवाई की है। हमारे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी अधिकारियों के साथ मिले हैं। इसके चलते हम लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489