विवाहिता व् उसके प्रेमी की नाक काटे जाने के मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर महिला के ससुर सहित 9 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज आरोपी ससुर ग्रिफ्तार
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)विवाहिता व् उसके प्रेमी की नाक काटे जाने के मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर महिला के ससुर सहित 9 के विरुद्ध पटरंगा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला के ससुर को ग्रिफ्तार कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि गांव में पैदा हुए तनाव को देखते हुए 2 सेक्शन पीएसी तैनात कर दी गई है घायल महिला की तहरीर पर ससुर मनीराम,जुलमे,सुखखे,भदरे,नट्टू,लल्लन,प्रदीप कुमार,शमशेर और पूरन के विरुद्ध थाना पटरंगा में मुकदमा अपराध संख्या 9/ 2020 धारा 147/148/323/504/323/324/326/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया कि पासिंन पुरवा में तनाव को देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है।आरोपी ससुर मनीराम को गिरफ्तार किया गया है।बताया कि आरोपी मनीराम ने पूछ तांछ में बताया कि मेरा लड़का रमेश सउदिया में नौकरी करता है।उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर में रहती है।ग्राम खण्ड पिपिरा का काशिफ पुत्र मो0 अहमद जो हम लोगों की गैरमौजूदगी में बहू के घर पर आता जाता था।जिसको हमने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माना और आता रहता था।मैने अपनी बहू को भी मना किया था कि काशिफ को मना कर दो वह यहां न आये।मेरी बहू भी नहीं मानी और उसको बुलाती थी।मैं अपनी बेइज्जती के कारण उस दिन लगभग 11.00 बजे रात को जब काशिफ मेरी बहू के कमरे से निकलकर जाने लगा तो मैने खान-दान एवं परिवार के लोगों के सहयोग से पकड़कर उन दोनों की नाक काट दिया।पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष पटरंगा सन्तोष कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार पाण्डेय,का0 उमेश कुमार आदि शामिल रहे।