किसान यूनियन की मासिक बैठक संपन्न किसानों से जुडी समस्याओं सम्बन्धी मांगपत्र एसडीएम को सौंपा गया

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों से जुडी हुई विभिन्न समस्यायों पर विचार कर एक मांगपत्र एसडीएम रूदौली को सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने रौजागाव चीनी मिल में स्थानीय किसानों का गन्ना न खरीदने पर नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन तंत्र अयोध्या जनपद के किसानों का पेडी गन्ना न खरीद कर गन्ना माफियाओ से बाराबंकी और सीतापुर जनपद के गन्ना किसानो का गन्ना खरीद रहा है।छुट्टा जानवर एक तरफ किसानों की खेती को चौपट कर रहे वहीं दूसरी ओर छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में बंद करने के आदेश का पालन स्थानीय अधिकारी और पशुपालन विभाग नहीं कर रहे है।इस अवसर पर एसडीएम को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।जिसमें स्थानीय किसानों को गन्ना पर्ची दिलाए जाने,छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में बंद कराए जाने,निजी खाद विक्रेताओं के यहां यूरिया के बड़े दानों पर बिक्री रोके जाने की मांग की गई।इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में शांति मौर्य,दिनेश,देवशरण नाथ तिवारी,कमला गुप्ता,राममिलन सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Don`t copy text!