बेसहारों का सहारा बनना ईश्वरीय कार्य: भास्कर फूड बैंक ने 28वें माह में 100 बेसहारा बच्चों, महिलाओं  को दिया खाद्यान्न व कपड़े

नेवाज अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बेसहारा लोगों की मदद करने का कार्य ईश्वरीय है। जिस किसी जरूरतमंद की कोई मदद करता है जरूरतमंद के लिए वह फरिस्ता बन जाता है। मानवता कहती है कि गरीब व जरूरतमंद की मदद करना ईश्वर की पूजा के समान है। यह विचार सेनि बैंक अधिकारी जेएल भास्कर ने बनीकोडर ब्लॉक के परिसर में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान तथा एहसास लखनऊ के संयुक्त प्रयास से संचालित उप्र फूड बैंक के 100 बेसहारा गरीब बच्चों व महिलाओं को 28वें माह के राशन वितरण के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हम दो बच्चों को बड़े नजदीक से देखें हें, जो बचपन में अनाथ हो गये थे, उन्हें समाज के ही एक व्यक्ति ने सहारा दिया और उनकों अपने आत्म निर्भर बनाया, आज वे समाज की मुख्यधारा में हैं, हर प्रकार से सक्षम बने, वे बच्चे आज उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं, कहते हैं यही मेरे भोलेनाथ हैं। उन्होंने कहा कि किसी कारण से यदि कोई बच्चा अपने अधिकार से वंचित है उसे हर जागरूक व्यक्ति का दायित्व है कि उस बच्चे को हर सम्भव शिक्षा से जोड़ने का कार्य करे। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने कहा कि गरीब व बेसहारों की मदद करना मंदिर में पूजा करने व मस्जिद में इबादत करने से बड़ा  कार्य है। वरिष्ठ पत्रकार श्री भोलानाथ मिश्रा ने कहा कि फूड बैंक द्वारा लाभार्थियों और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, उनके जीवन में बदलाव लाने का जो कार्य संस्था द्वारा किये जा रहे उन कार्यों की सराहना ही नही अनुकरण करने चाहिए, यह सामाजिक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने आस-पास किसी भी कमजोर व असहाय व्यक्ति को पाये तो उसकी मदद के लिए आगे आये। संस्थान के अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार ने लाभार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और बच्चों की पढ़ाई की जानकारी लेते हुए नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। रत्नेश कुमार कुमार ने बताया कि इस माह के राशन एकत्र करने में विशेष योगदान एहसास की महासचिव डा0 शचि सिंह का रहा है। उनकी प्रेरणा से यह फूड बैंक का कार्य निरन्तर चल रहा है। रत्नेश कुमार ने लोगों से अपील किया कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फूड बैंक की अन्नपूर्णा टीम से जुड़ें और राशन दान करें। इस अवसर पर लकडिया के ग्राम प्रधान श्री एसबी सिंह, पत्रकार श्री शिवशंकर तिवारी, नीरज तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, एडीओ समाज कल्याण, अशोक सिद्धार्थ आदि कई लोगों ने लाभार्थियों को राशन के पैकेट प्रदान कर बंसन्त पंचमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम लीडर, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, राम कैलाश, अंजलि जायसवाल, वन्दना देवी, पंकज राना सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट

 

 

Don`t copy text!