मंत्री सतीश शर्मा ने किया 18 सेवानिवृत्त शिक्षकों का अभिनंदन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

हैदरगढ़, बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक अलंकरण समारोह में खाद्य एवं रसद मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र शर्मा, विधान परिषद सदस्य बाराबंकी अंगद कुमार सिंह, एसडीएम (न्यायिक) शंभूशरण, व राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय द्वारा विगत तीन वर्षों के सेवानिवृत्त 18 शिक्षकों को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत शीर्ष प्राथमिकता से किए जा रहे निपुण भारत मिशन, प्री प्राइमरी शिक्षा, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, विद्यालय कायाकल्प योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक सेवा निवृत्त के बाद भी अपने अनुभवों से समाज को सकारात्मक दिशा में अभिप्रेरित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एसडीएम न्यायिक शंभू शरण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण संजय कुमार शुक्ल, आरपी यादव, रमेश चंद्रा, श्रीमती सुषमा सेंगर व कार्यक्रम संयोजक बीईओ त्रिवेदीगंज श्रीमती अर्चना तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र द्विवेदी ने भी संगोष्ठी में अपने विचार साझा किए। सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र त्रिपाठी, रामहर्ष, इन्द्र कुमार अवस्थी, लल्लूराम, रामजी वर्मा सहित 18 लोगों को अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता अवधेश सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी उमानाथ मिश्र, अनीता गुप्ता, रेनू सिंह, सुभाष चंद्र, पियूष श्रीवास्ताव, गरिमा त्रिपाठी, सपना रानी, साक्षी त्रिपाठी, कामना बाजपेई, सीमा अवस्थी, साधना वर्मा, रीना कुमारी आदि ने प्रतिभाग किया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!