इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने इराक़ की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करते हुए इस देश के लोकतांत्रिक आधारों को मज़बूत किए जाने की परिधि में अपने समर्थन की घोषणा करते हुए नये प्रधानमंत्री के रूप में मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी के नामज़द होने का स्वागत किया है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने इराक़ के नये प्रधानमंत्री के चयन का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी नये मंत्रीमंडल का गठन करके एक शांत और क्षेत्र में अपनी पहचान रखने वाले एक इराक़ बनाने की जनता और धार्मिक नेतृत्व की मांग का जवाब देंगे।
सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि ईरान, वर्तमान संवेदनशील हालात में जिसका इराक़ सरकार और राष्ट्र सामना कर रहा है, अपनी समस्त संभावनाओं का प्रयोग करते हुए इराक़ को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने और समस्याओं से निकलने में मदद कर सकता है।
Related Posts