अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने चार अपराधियों को भेजा जेल

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी के आदेश पर जनपद भर की पुलिस ने वांछित व इनामिया अपराधियो के खिलाफ अभियान चला रखा है। वहीं देवा के तेजतर्रार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपराधियो को पकड़ने के लिये टीम बनाकर दो इनामिया बदमाशो को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी प्रमोद ने बताया की मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दोपहर 12.30 सिपाहिया मोड़ के पास सोनू पुत्र अर्जुन प्रसाद व जसवन्त पुत्र मुन्नीलाल ये दोनो थाना सतरीख के ग्राम दुल्हीपुर के रहने वाले बताये जा रहे है। श्री सिंह ने ये भी बताया की इन लोगो के ऊपर विभिन्न थानो में दर्जनो मुकदमे दर्ज है और इन लोगो ने कई लूटपाट की घटनाओ को अंजाम दे चुके है। पुलिस अधीक्षक ने इन शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिये इन पर 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। फिलहाल देवा पुलिस ने सोनू व जसवन्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं रामसनेहीघाट पुलिस ने भी दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से दो जोड़ी पायल व 1500 रूपये नगद बरामद किया है। पुलिस ने सत्यदेव उर्फ सत्यप्रकाश व शत्रोहन ये लोगो एक ही ग्राम पुरे गोसाई के रहने वाले बताये जा रहे है । उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया की ये लोग शातिर चोर है इन दोनो मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

 

Don`t copy text!