रोजगार पाकर युवाओं के खिल गए चेहरे

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू परिसर में एक ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 03 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। 1-ब्राईट फयूचर ऑरगोनिक प्रा0लि0 लखनऊ के एच0आर0 श्री शिवकुमार ने 16 सेल्स ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का चयन किया। स्पेक्ट्रम टेलेन्ट मैनेजमेन्ट नोयडा  के एच0आर0 श्री गौरव कुमार ने 06 ट्रेनी एग्जीक्यूटिव पद पर चयन किया गया। डी0सी0एम0 टेक्सटाइल प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री डालचन्द्र ने 07 ट्रेनी आपरेटर पद पर चयन किया। शिव शक्ति वॉयोटेक प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री राहुल पटेल ने 3 सेल्स ट्रेनी पद पर चयन किया। इस मेले के अवसर पर श्री  सचिन कुमार सिंह,  जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने मेले में आये तमाम बेरोजगार युवक एवं युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए अधिक अवसर हैं। युवा अपनी योग्यता क्षमता और रूचि के अनुरूप नौकरियॉ प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करें। रोजगार मेला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के पी0पी0 सिंह, महेशपाल सिंह, प्रधान सहायक, संजय कुमार, व0सहा0,  उदयपाल, क0सहा0, पवन कश्यप, क0सहा0, अरूण चौहान, च0व0क0 एवं सनी कुमार, सफाई कर्मी ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। परवेज अली खॉ ने उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग भी की। इस मेले में 32 अभ्यर्थियो का चयन किया गया। जबकि लगभग 99 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!