हर घर बिजली, निर्बाध बिजली का सपना हो रहा पूराः मुख्यमंत्री
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। जनपद बदायॅू में आजादी के अमृत महोत्सव पर ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्धारा लिये गये निर्णयानुसार जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूँ के सभागार में बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर बदायूँ पूर्व राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बदायॅू दीपमाला गोयल, दीपक कुमार अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, बदायूँ नोडल अधिकारी हर्ष बंसल प्रवेश कुमार अधिशासी अभियन्ता द्धारा मॉ सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल एवं विभागीय कार्मिको के बच्चों, गणमान्य व्यक्तियों हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा बच्चो द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये इसके साथ ही ऊर्जा संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। अक्षय ऊर्जा, एक नेशन एक ग्रिड, उपभोक्ता अधिकारों, क्षमता वृद्धि पर फिल्म प्रदर्शित की गई। पोस्टर वैनर एवं डिजीटल स्क्रीन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल, अधीक्षण अभियन्ता दीपक कुमार, अधिशासी अभियन्ता प्रवेश कुमार, राम निहाल वर्मा, रामलाल, राजनाथ यादव, पीके सिंह एवं जनपद में तैनात विद्युत विभाग के समस्त उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता व तकनीकी/लिपिक सम्वर्ग के कार्मिकों नें प्रतिभाग किया। दीपा रंजन जिलाधिकारी बदायूँ एवं दीपमाला गोयल अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बदायूँ ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे बच्चो को कार्यक्रम की शुभकामनाये देते हुये विद्युत उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति किये जाने वाले संकल्प को ऊर्जा विभाग द्धारा पूरा किये जाने के प्रयासों, नवीन परिवर्तको का स्थापन एवं स्थापित परिवर्तको की क्षमतावृद्धि करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस प्रोग्राम से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्धारा वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से गत 75 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में किये गये विकास व उल्लेखनीय कार्यों के लिये जागरूक करते हुये वीडियों कान्फेंरन्सिंग के माध्यम से वार्ता की गई।
डीपीएस प्रबन्धन द्धारा इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथियों एवं जिलाधिकारी को वृक्ष/स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। बिजली विभाग की तरफ से अधीक्षण अभियन्ता दीपक कुमार द्धारा विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, दीपमाला गोयल अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बदायॅू व दीपारंजन जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्धारा अपने सम्बोधन में ऊर्जा क्षेत्र के महत्व से अवगत कराते हुये सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जागरूक किया गया। विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व विधायक हरीश शाक्य ने भी कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं व लाभार्थियों को बिजली उपकरणों के उपयोग पर ऊर्जा संरक्षण एवं विद्युत सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किये। ऊर्जा संरक्षण पर डीपीएस स्कूल के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति व गीतो से माननीय मुख्य अतिथियों, उपभोक्ताओं व लाभार्थियों का मन मोह लिया। नोडल अधिकारी इं0 प्रवेश कुमार द्वारा यह बताया गया कि आज देश की उन्नति का आधार बिजली है इस लिये हम सब को बिजली के महत्व को समझना चाहिये। अधीक्षण अभियन्ता दीपक कुमार द्धारा सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास के आधार पर निजी नलकूपों पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विधुत आपूर्ति सुचारू है। तथा क्षतिग्रस्त परिवर्तको को त्वरित गति से 48 घंटे के अन्दर ही विधुत विभाग द्धारा बदलवाया जा रहा है। तथा उपभोक्ताओं की शिकायतो का त्वरित गति से निराकरण किया जा रहा है इसके साथ ही केन्द्र से आये नोडल अधिकारी हर्ष बंसल द्धारा बिजली उपकरणों का सही इस्तेमाल किया जाने एवं सुरक्षात्मक तरीके से बिजली का उपभोग किये जाने पर प्रेणात्मक विचार प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी की अनुमति से डीके अग्रवाल डीपीएस के संचालक द्धारा कार्यक्रम का संचालन उपरान्त समापन किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त समस्त गणमान्य उपस्थित अधिकारियों, उपभोक्ताओं व लाभार्थियों को जलपान कराया गया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984