अमरीका, इस्राईल और संयुक्त अरब इमारात के अधिकारियों ने व्हाइट हाउस में ईरान के ख़िलाफ़ एक ख़ुफ़िया बैठक की है।
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह ख़ुफ़िया बैठक 17 दिसम्बर 2019 को आयोजित हुई थी।
इस बैठक में तेल-अवीव और अबूधाबी के बीच एक दूसरे पर हमला नहीं करने का समझौता भी हुआ और दोनों के बीच रिश्तों को मज़बूत करने और सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
ग़ौरतलब है कि यूएई उन अरब और मुस्लिम देशों में शामिल है, जिन्होंने इस्राईल को मान्यता नहीं दी है। इसके बावजूद, पिछले कई वर्षों से यूएई और इस्राईल के बीच सहयोग जारी है।
ईरान के ख़िलाफ़ साज़िश तैयार करने के लिए आयोजित होने वाली इस बैठक में इस्राईली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शबात, अमरीका में यूएई के राजदूत यूसुफ़ अल-उतैबा और अमरीका की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ—ब्रायन समेत कुछ दूसरे अधिकारियों ने भाग लिया।
21 दिसम्बर को यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह बिन ज़ायद ने एक ट्वीट करके इस्लाम में सुधार की बात करते हुए कहा था कि क्षेत्र में अरब-इस्राईली गठबंधन तैयार हो रहा है।
अरब-इस्राईली गठजोड़ के बारे में यूएई के विदेश मंत्री की बात पर अब किसी को आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए, इसलिए कि ट्रम्प की जिस डील ऑफ़ द सेंचरी को फ़िलिस्तीनियों समेत पूरे इस्लामी जगत ने ठुकरा दिया है, फ़ार्स खाड़ी के कुछ अरब देशों ने उसका स्वागत किया है। m
Related Posts