नकली चांदी के जेवर बेचने आए संभल के तीन युवकों को पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ बदायूं 9719216984

बदायूँ।नकली चांदी के जेवर बेचने के लिए एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये में सौदा करके उसके इंतजार में खड़े तीन युवकों को पुलिस ने मय माल के दबोच लिया। तीनों के पास करीब पांच किलो वजन के जेवर मिले। पुलिस ने एक सुनार से जेवर चेक भी कराए। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो वे संभल में असमोली इलाके के आबिद, महबूब और रब्बानी निकले। तीनों काफी पहले से इस धंधे में लिप्त रहे हैं। संभल के असमोली क्षेत्र के गांव बिलापतपुर निवासी आबिद पुत्र शमशाद, असमोली में रामनगर चौराहा इलाके के महबूब पुत्र अय्यूब और उसका पड़ोसी रब्बानी पुत्र रमजानी दिल्ली नंबर की कार से शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे संजरपुर रोड स्थित एक गेस्टहाउस के पास पहुंचे। पहुंचने से पहले आबिद ने उस व्यक्ति से फोन पर बात की, जिसे उन्हें नकली चांदी के जेवरात बेचने थे। वह काफी देर तक नहीं आया लेकिन पुलिस की नजर में तीनों चढ़ गए। तीनों के पास बरामद करीब पांच किलो चार सौ ग्राम चांदी के जेवरात में हाथ और गले की 48 चेन और कई पाजेब हैं। पुलिस ने शक होने पर एक सुनार से जेवरात की तस्दीक कराई तो वह गिलट के निकले। उनके ऊपर चांदी की पॉलिश बताई गई है। तलाशी के दौरान कार के अंदर से पुलिस को एक तमंचा और दो चाकू भी मिले। पूछताछ के दौरान तीनों ने पुलिस को बताया कि पहले वह फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे। उसी दौरान संभल जिले में ही हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी नौशाद से मुलाकात हुई। वह सराफा कारोबारियों को नकली चांदी के जेवरात बेचने का काम करता था। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान के मुताबिक, नौशाद के बारे में भी जानकारी की जा रही है। आबिद, महबूब और रब्बानी जिस व्यक्ति को नकली जेवरात बेचने आए थे, उसके बारे में अभी जांच चल रही है। तीनों इससे पहले संभल और मुरादाबाद जिले में ही माल बेच चुके हैं लेकिन तीनों से उनके नाम और पते के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!