विधिक सहायता हेतु बंदियों को किया जागरूक

मुकीम अहमद अंसारी, ब्यूरो चीफ, बदायूं 9719216984

बदायूँ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के सचिव मो0 साजिद द्धारा शनिवार को जनपद के जिला कारागार बदायूँ में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का जेल निरीक्षण/विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में जिला कारागार बदायूं में निरूद्ध बन्दियों को उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ किया गया तथा उनको विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया एवं जिस बन्दी को निःशुल्क अधिवक्ता की जरूरत थी उन्हें तत्काल अधिवक्ता नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया, कारागार में उपस्थित नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ, हरीओम मिश्रा, अधीक्षक जिला कारागार डॉ0 विनय कुमार, कारापाल रणनजय सिंह, उपकारापाल के0पी0 चन्दीला, उपकारापाल के0पी0 सिंह तुरहा, उपकारापाल, कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ0 विनेश कुमार फार्माशिष्ट, गोपाल मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी, ब्यूरो चीफ, बदायूं 9719216984

Don`t copy text!