समाज में फैलाया जा रहा भ्रम: आदर्श एबीवीपी ने सीएए के समर्थन में की बैठक

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय (जनेस्मा इकाई) की मासिक बैठक शहीद पार्क में समपन्न हुई। बैठक का विषय कालेज में चल रही गतिविधियां नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) रहा जनेस्मा इकाई अध्यक्ष आदर्श सिंह ने कहाँ विद्यार्थी परिषद प्रतिदिन देश हित छात्र हित में काम करने वाला एकमात्र छात्र संगठन है, आदर्श सिंह ने कहा विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं की हर समय में उसके निस्तारण के लिए सबसे पहले आगे आता है। मोहम्मद तक़ी ने कहा नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है उनहोंने कहा सीएए नागरिकता छीनने नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है। बैठक में विशाल अर्पित, मो० कामिल, विकास शर्मा, अविनाश वाजपेयी, ऋषभ मिश्रा, आर्यन भट्ट, नितिन सिंह, सिद्धार्थ वाजपेयी, सचिन मिश्रा, ईशान श्रीवास्तव, रूपेश मौर्या, सर्वेश यादव, आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चला जन जागरण अभियान

बाराबंकी। भाजपा जिलाअध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार गुरुवार को विधानसभा हैदरगढ़ के कोठी मंडल में नागरिकता संशोधन अधिनियम जन जागरण अभियान द्वितीय चरण के पांचवें दिन सेक्टर कोठी चैराहा मदारपुर मोहब्बतपुर  में घरघर जाकर लोगों से मिलकर 88662 – 88662 पर मिस्ड कॉल धन्यवाद पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। सीएए के पक्ष में समर्थन प्राप्त किया गया। इस अवसर पर रवि भारती, कौश्लेन्द्र शुक्ला, तीरथ राम, राकेश पाठक, ऋतु राज बसंत लाल, रविन्द्र, मुकेश शर्मा, संदीप वर्मा, दुष्यंत, डॉ अवनीश सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

Don`t copy text!