सुनी दिव्यांगों की समस्यायें

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल ने दिव्यांग जनों की समस्यायें सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करके हल कराने के लिए कहा। बताते चलें की आज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश पटेल ने सुल्तानपुर के ब्लॉक बल्दीराय के ग्राम निधई तिवारी का पुरवा मे एक दिव्यांग जागरूकता कार्यशाला मे मुख्य अथिति के रुप मे आमंत्रित थे। जहाँ पर दिव्यांग जनों की यूडीआईडी कार्ड मे जिला मेडिकल बोर्ड मे लिए जा रहे सुविधा शुल्क के लिए डीएम सी इंदुमती को फोन परअवगत कराने के लिए कॉल किया तो उनके जनता दर्शन मे व्यस्त होने पर उनके अरदली को अवगत कराया। दिव्यांग जनों मे कृष्णा राम, राजू, नित्या पांडे आदि के साथ तकरीबन सौ से अधिक लोगों ने अपनी समस्या बतायी। पटेल ने सभी को आसवासन दिया को जल्द ही इनका समाधान होगा। इस मौके पर मिठाई लाल ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!