अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से क्षेत्र में फल रही दहशत
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स)। थाना कोठी क्षेत्र में घटित लोमहर्षक घटना से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, अगर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कोई ठोस कदम न उठाये गये तो हो सकता है कोई बड़ा हादसा। मु.अ.सं-402/2022 अ0धारा 147, 323, 452, 504, 506 आई.पी.सी. थाना कोठी, जिला बाराबंकी के पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने एवं गंभीर घटना व चोटों के मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाये जाने के सम्बंध में शासन प्रशासन से मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित शाहिद पुत्र मो0 हनीफ निवासी ग्राम डिघांवा, थाना कोठी, जिला बाराबंकी का है तथा मु.अ.सं-402/2022 अ.धारा 147, 323, 452, 504, 506 आई.पी.सी. थाना कोठी, जिला बाराबंकी का वादी मुकदमा है। गांव के दबंग व सरहंग किस्म के विपक्षीजन ने अपने गिरोह द्वारा एकराय होकर सुनियोजित षड़यंत्र रचकर पीड़ित व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था तथा घर में घुसकर मारा पीटा था और पीड़ित व उसके परिवार को गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने के लिए अधमरा कर दिया जिसमें 16 लोग घायल हुए थे। गांव वालों के शोर पर पीड़ित व उसके परिवार की जान बची किन्तु कई चोटहिलों का अभी भी इलाज चल रहा है, तब पीड़ित ने मजबूर होकर थाना कोठी में मु0अ0सं0-402/2022 अ0 धारा 147, 323, 452, 504, 506 आई0पी0सी0 में पंजीकृत कराया तब से विपक्षीजन पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने के लिए पूरे गांव में लोगों से बता रहे हैं और कह रहे हैं कि स्थानीय पुलिस अब हम लोगों को गिरफ्तार नहीं करेगी हम लोगों की सेटिंग हो गई है विवेचना में नाम भी हटवा लेंगे नहीं तो सुलह कर लो, अगर जेल जाने की बारी आई तो हत्या करके ही जेल जायेंगे। विपक्षीजन की आतंक व भय के कारण पीड़ित व उसका परिवार काफी व सहमा हुआ है। उक्त घटना में 16 लोग चोटहिल हुए जिनकी कई जगह से हड्डिया टूट गई है और गंभीर घाव हो गये हैं। विपक्षीजन द्वारा लोमहर्षक घटना कारित करने से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। पीड़ित मजबूर व लाचार होकर शासन प्रशासन में शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। अब देखना यह है कि क्या तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मुल्जिमानों को न पकड़ने वाली थाना कोठी की पुलिस पर कोई कार्यवाही करेंगे या मुल्जिमानों खुलेआम घूमते रहेंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500