पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से चोरो के हौसले बुलंद

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी।   चोरो की सक्रियता बढ़ती जा रही है एक पखवाड़े के अंदर तीन घरों को निशाना बना कर नगदी सहित जेवरात साफ करने वाले चोरो तक पुलिस नही पहुँच पा रही हैं जिससे चोरो के हौसले बुलंद हैं। बताते चलें कि बीते एक पखवाड़े से सुस्त सफदरगंज पुलिस को अज्ञात चोर चुनौती दे रहे है जिससे ग्रामीण भयभीत है बीती रात्रि सदेवा गांव के ललित कुमार पुत्र राम लखन परिवार के साथ छत पर सो रहे थे इसी बीच दीवार फांद कर आये चोरो ने घर मे रखी 50 हजार की नगदी सहित एक जोड़ पायजेब, एक जोड़ पायल, करधनी, सोने की झुमकी मटरमाला, सोने की मांगबेदी, 6 जोड़ बिछिया, 6 अंगूठी आदि उठा ले गये पीड़ित ने थाना मसौली में चोरी की तहरीर दी है

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!