गोण्डा बहराइच हाईवे पर किनारे खड़ी डबलटेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने मार दी टक्कर,चार लोगों की मौके पर ही मौत,आधा दर्जन यात्री गम्भीर
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। शनिवार की भोर करीब साढ़े तीन बजे गोण्डा बहराइच हाईवे पर ग्राम महंगूपुर के पास तेज धमाके के साथ अफरातफरी मच गयीं जब हाइवे के किनारे खड़ी डबलटेकर बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूणेंद्र सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए बस में सवार अन्य सभी यात्रियों को बगल में स्थित एक रेस्टोरेंट में ठहरा कर वापस नेपाल भेज दिया है बस नेपाल से गोवा जा रही थीं।
बताते चले कि बहराईच रुपईडीहा की डबल टेकर बस नेपाल देश के 60 यात्रियों को लेकर गोवा जा रही थी रात्रि करीब साढ़े तीन बजे महंगूपुर गांव के निकट बस का टायर खराब होने के कारण बस का चालक पहिया बदल रहा था इसीबीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे अफरातफरी मच गयी और हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 6 गंभीर है, जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। आठ घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटनास्थल पर खेलो खून से लथपथ मिले पुलिस ने स्थानीय लोगों को की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर डॉक्टर ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया इसमें एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है मृतकों में प्रेम थारू पुत्र फरे थारू, शीतल थारू पुत्र मुकेरू थारू निवासी बिनौना रापती सुनारी थाना धामपुर जिला- बांके नेपाल, चक्र बहादुर बली पुत्र रेशम बहादुर बली निवासी बेलतापुर थाना – तुलसीपुर जिला – डांग नेपाल सहित चार लोग शामिल है।
घायल कृष्णा (28) पुत्र अम्बर निवासी डांग थाना-तुलसीपुर जिला-डांग, नेपाल चन्द्र बहादुर रावत (50) पुत्र सुखवीर रावत निवासी रावती सुनारी थाना-धामपुर जिला – बाके नेपाल, रीता कुमारी थारू (35) पत्नी रामबहादुर निवासी बारा बरदिया थाना रामपुर जिला- बरदिया, नेपाल, अमर बहादुर(40) पुत्र चमाठी थारू निवासी रापती सुनारी थाना- धामपुर जिला- बाके नेपाल, काली बहादुर (46)पुत्र नीता बहादुर पुन नि०- सोलावन थाना-फलंग जिला – रूकुम, नेपाल व हरिशरन (40) पुत्र प्रेमबहादुर निवासी-डुमरे थाना-डुमरे जिला – तनाऊ नेपाल की हालत गंभीर होने पर इन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घायल लाल बहादुर राना (29)पुत्र बेशे राना निवासी- कापरे चोप धुइयाबारी थाना- धुइयाबारी जिला-सलयन नेपाल,मनोज (17)पुत्र प्रकाश निवासी-बिकैना थाना-धामपुर जिला- बांके नेपाल, हरिशरन पुत्र प्रेमबहादुर निवासी डुमरे थाना – डमरे जिला – तनाऊ, नेपाल, मनमती कौर पत्नी राजमन कौर निवासी रापती सुनारी थाना – धामपुर जिला- बांके नेपाल का उपचार किया गया। वापस नेपाल भेजे गए अन्य यात्री: घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह भी पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बस में 60 यात्री सवार थे। इसमें चार की मौत हुई है। शेष घायलों का उपचार कराया जा रहा है। बस के सवार अन्य यात्रियों को एक ढाबे में सुरक्षित रखकर नाश्ता कराया गया है। सभी यात्रियों को वापस नेपाल भेजा जा रहा है ।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705